Income Tax Calculating Software को प्रयोग करने के महत्वपूर्ण चरण

Income Tax Calculating Software को प्रयोग करने के महत्वपूर्ण चरण निम्नलिखित है -

१. सबसे पहले आप intro वाली सीट खोलकर उसमे अपनी Details भरो।  इसमें जितना HRA क्लेम करना है , वह भरेंगें GPF /NPS तथा GIS को छोड़कर अन्य बचत भरेंगें, GPF /NPS तथा GIS को Salary वाली शीट से सॉफ्टवेयर अपने आप ले लेगा। अन्य  कालम भी अपनी आमदनी एवं बचत के अनुसार भर सकते है।

२. Salary वाली शीट में आप पहले कालम में Basic Pay तथा GP जोड़कर Yellow Cells में भरें , यदि आपकी सैलरी में अन्य कोई बदलाव है तो अपनी सुविधा नुसार Edit कर सकते है।

३. Salary वाली शीट में आप अन्य Yellow Cells में अपनी सैलरी के अनुसार बचत, लोन, एरिअर  तथा जो टैक्स भरा है , एडिट करें।

४. इसमें आप सिर्फ फरवरी का टैक्स वाली Cell में जीरो लिख दे। इसके बाद टैक्स वाली शीट खोलकर Balance Tax to be paid वाले कालम जो Amount  आई है , वह राशि Salary वाली शीट में जहां फरवरी के  टैक्स वाली Cell में जीरो लिखा था , वहा जीरो के स्थान पर भर दें।

अब आपका सैलरी स्टेटमेंट , टैक्स फार्म तथा फार्म नम्बर 16 आप प्रिंट कर सकते है।

५. हर बार इस सॉफ्टवेयर को नया डाउनलोड करें , क्योंकि  एक बार प्रयोग करने पर इसका फार्मूला खत्म हो जाता है।

for any problem contact us : help.intra@gmail.com

3 comments:

  1. Sir,
    In some districts HRA is given at @20% of Basic. How that excess HRA can be shown. Please make some correction in this software to change HRA Slab as 10% and 20%

    ReplyDelete
  2. Your problem has been solved. Now you can visit new page of this blog.
    http://www.incometaxguru.blogspot.in/p/blog-page_11.html

    ReplyDelete
  3. R/s Sir,

    I can not get income tax calculator for handicaps. If there is any provision in those applications please send guidelines. I am unable to calculate income tax of an employee who is drawing handicaps conveyance allowance. Please update instruction / software.

    ReplyDelete